#Jind #Student #Protest #Haryana #Roadways
Jind में विभिन्न Colleges and ITI students ने Friday New Bus Stand का Gate बंद कर दिया। Student Haryana Roadways Bus को City के अंदर से चलाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच गुस्साए छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए National Highway पर Jam लगा दिया। छात्रों के प्रदर्शन ओर जाम के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और बसें भी बस स्टैंड में ही फंसी रही।